कृष्णा पब्लिक स्कूल,सिणधरी,बाड़मेर एक प्रगतिशील संस्थान के रूप में उभरने के लिए प्रयासरत है। विद्यार्थियों की मनोदशा को समझना एक प्रशिक्षित तथा अनुभवी शिक्षको की टीम होना बहुत जरूरी है।
संस्थान एक मंच है जो विद्यार्थियों को अपने अन्दर की कला प्रदर्शित करना तथा नये नये तकनीक सीखने में अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शित करता है।कृष्णा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के साथ अच्छा व्यवहार और अच्छा बर्ताव-वातावरण का माहौल है।बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए तरह तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन करता है। पढ़ाई के साथ साथ खेलो को भी बढ़ावा देने हेतु वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओ को आयोजित कर उसमें कई खेलो में शामिल किया जाता है।साथ ही बच्चों को विशेष जानकारी हेतु प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है।
बाड़मेर जिले कि एक मात्र विद्यालय जो CBSE पैटर्न पर आधारित क्रियाकलापों को सम्मिलित किया गया है।इस प्यासी धरती पर मानव को जीवन मे सफलता के अनेक अवसर प्राप्त होते है।कुछ लोग इस अवसरों का पूर्ण लाभ उठाकर संसार में प्रसिद्ध हो जाते है तथा कुछ इस अवसरों को गावा देते है फ़िर जीवन भर पछताते रहते है कि यदि अवसर का समुचित लाभ उठाया जाए तो जीवन को एक नई दिशा मिल सकती है।
जय हिंद
राम अयोध्या प्रसाद
उप प्रधानाध्यापक
कृष्णा पब्लिक स्कूल, सिणधरी(बाड़मेर)